आज दिनाँक 27 नवम्बर, 2023 को प्रगति पथ फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के लक्षित हस्तक्षेप परियोजना के अंतर्गत मंडली सभा का आयोजन जनपद वाराणसी के सरैया स्थित इमामबाड़ा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इमामबाड़ा व्यवस्थापक मो. शामिल हुसैन, व अतिथि मो. मुजफ्फर हुसैन व अध्यक्षता संस्था की महासचिव श्रीमती नीलम पटेल ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रवासियों को HIV/AIDS के खतरों से आगाह करना और उन तक स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी देकर HIV/AIDS की दर को कम करना था।
मुख्य अतिथि इमामबाड़ा व्यवस्थापक मो. शामिल हुसैन ने उपस्थित प्रवासियों से कहा कि इस्लाम में स्वच्छता का विशेष महत्व है, स्वच्छता ही हमें स्वस्थ रखता है। स्वस्थ मन और स्वस्थ तन से ही इंसानियत को जिंदा रख पाएंगे।
प्रगति पथ फाउंडेशन की महासचिव श्रीमती नीलम पटेल ने कहा कि HIV/AIDS और यौन संचारित रोगों पर खुल कर बात करने की जरूरत है, जिससे कि इससे बचाव किया जा सके।
परियोजना निदेशक श्री दीपक पुजारी ने प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जान है तो जहान है और जानकारी से ही जान बचाई जा सकती है। HIV/AIDS, TB, यौन संचारित रोगों की जानकारी ही हमें इन जानलेवा रोगों से बचा सकती है।
परियोजना की काउंसलर श्रीमती शालिनी के HIV/AIDS के कारण, लक्षण, बचाव व इलाज पर विस्तार से जानकारी दी। और अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि प्रगति पथ फाउंडेशन द्वारा दिनाँक 25 नवम्बर से 01 दिसंबर 2023 तक सात दिवसीय एड्स जागरूकता अभियान चला रही है, जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों जैसे खेल, सभा, स्वास्थ्य शिविर, सामुदायिक बैठक, नुक्कड़ नाटक व जादू के कार्यक्रम के माध्यम से सघन रूप से लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसी क्रम में आज का यह कार्यक्रम आयोजित की गई है।
Comments
Post a Comment