आज दिनांक 25 नवंबर 2023को उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय एड्स सोसायटी (UPSACS) के सहयोग से लक्षित हस्तक्षेप परियोजना के अंतर्गत प्रगति पथ फाउंडेशन द्वारा शिवपुरवा वाराणसी मे सात दिवसीय एड्स जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया गया, मिड मिडिया कार्यक्रम व सीबीएस कैम्प का आयोजन किया गया।
कॉउंसलर शालिनी ने अभियान के बारे मे बताते हुए कहा कि 25 नवंबर से 1 दिसम्बर तक ये जागरूकता अभियान चलाया जा रहा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक हमारा संदेश पहुंच सके। जिससे HIV के बढ़ते ग्राफ को कम किया जाये और भारत को एड्स मुक्त भारत बनाया जाये। शालिनी ने HIV के कारणों व बचाव के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी प्रवासियो को सुरक्षित यौन संबध बनाने हेतु जागरूक किया। शालिनी ने आगे बताया कि इस साप्ताहिक कार्यक्रम में प्रत्येक दिन अलग अलग कार्यक्रम जैसे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व सामुदाय आधारित HIV स्क्रीनिंग, विभिन्न खेल के माध्यम से जागरूकता, सामुदायिक बैठक, मंडली सभा, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से सघन रूप से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन ORW मनोज द्वारा किया गया
कार्यक्रम मे ORW शागिना, गौतम व पियर्स रेखा की उपस्थिति रही।
Comments
Post a Comment