दिनाँक 14नवंबर 2023 प्रगति पथ फाउंडेशन द्वारा भारत माता मंदिर परिसर वाराणसी में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के लक्षित हस्तक्षेप परियोजना वाराणसी के अंतर्गत "विश्व मधुमेह दिवस" के अवसर पर हस्ताक्षर अभियान व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रवासी मजदूरों को डाईबीटीज़ के लक्षण, बचाव के तरीकों, डाईबीटीज़ की जाँच व एचआईवी स्क्रीनिंग की गयी। डाईबीटीज़ के प्रति लोगों को स्वयं के देखभाल के लिए हस्ताक्षर अभियान द्वारा प्रतिज्ञा दिलाई गयी। कार्यक्रम में पं॰ दीनदायल अस्पताल के आईसीटीसी सेंटर के वरिष्ठ काउंसलर डॉ॰ राजेश मिश्रा, डाटा मैनेजर श्री अजित श्रीवास्तव, एआरटी सेंटर से काउंसलर श्रीमति सुष्मिता सिंह, श्री राघवेंद्र व एसटीआई विभाग के श्री मनीष व डॉ रश्मित त्रिपाठी जी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि डॉ॰ राजेश मिश्रा जी ने बताया कि जिन लोगों को एचआईवी की समस्या है, उन लोगों में डायबिटीज की स्थिति पैदा होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। डायबिटीज के कुछ रिस्क फैक्टर्स में एचआईवी का नाम भी आता है, इसलिए डायबिटीज और एचआईवी (Diabetes and HIV) यह दोनों ही समस्याएं एक-दूसरे से जुड़ी हुई मानी जाती हैं। जिन लोगों में क्रॉनिक इन्फ्लेमेशन की समस्या होती है, उन लोगों में डायबिटीज (Diabetes) का रिस्क भी बढ़ जाता है। जब इम्यून सिस्टम का रिस्पॉन्स बिगड़ जाता है, तो यह हमारे शरीर के अलग-अलग भागों को नुकसान पहुंचाने लगता है। इसी वजह से व्यक्ति को डायबिटीज और एचआईवी दोनों ही समस्याएं एक साथ हो सकती हैं। इस स्थिति से बचने के लिए एचआईवी ट्रीटमेंट (HIV treatment) और हेल्दी
लाइफ़स्टाइल अपनाकर व्यक्ति इन्फ्लेमेशन की समस्या को सामान्य बनाए रख सकता है।
प्रगति पथ फ़ाउंडेशन की काउंसलर शलिनी ने बताया कि प्रगति पथ फाउंडेशन द्वारा 1 नवंबर से 15 नवंबर तक "मधुमेह जागरूकता अभियान" चला रही है, प्रवासियों को HIV/AIDS से जागरूक करने, उच्च जोखिम वाले समूहों के HIV स्क्रीनिंग के लिए CBS कैम्प का आयोजन किया जाता है। इन्हीं CBS कैम्प में प्रवासियों को पोस्टर, पम्पलेट के माध्यम से मधुमेह के प्रति जागरूक किया एवं उनका शुगर टेस्ट भी किया जाता है। इसी अभियान के अंतर्गत आज दिनाँक 14 नवंबर, 2023 को विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर हस्ताक्षर अभियान व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कैम्प में 51 प्रवासी मज़दूरों का एचआईवी स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण और डायबटीज जाँच की गई, जिसमें सभी डायबटीज क़े बढ़ते ग्राफ को कम करने हेतु जागरूक किया गया डॉ द्वारा मौसमी बीमारी क़े लिए पैरासीटा मोल, विटामिन, एंटीबायोटिक व TB क़े लक्षणों को बताते हुए लक्षित व्यक्ति को पंडित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल रेफर किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन शालिनी द्वारा किया गया और शागिना, मनोज, गौतम व पियर्स अनीता, अनीता ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में भारत माता मंदिर में निर्माणाधीन रोपेवे के प्रवासी मजदूरों की सक्रिय सहभागिता रही।
Comments
Post a Comment