दख़ल सामाजिक सुरक्षा संगठन बड़ागांव, वाराणसी द्वारा संगठन के पदाधिकारियों के चुनाव हेतु मतदान कार्यक्रम ग्राम सचिवालय खरावन साधोगंज पर किया गया। कार्यक्रम में प्रगति पथ फाउंडेशन बड़ागांव वाराणसी के अध्यक्ष श्री दीपक पुजारी जी एवं महासचिव श्रीमती नीलम पटेल जी तथा साथी कार्यकर्ता पूजा शर्मा और अजीत कुमार त्यागी भी उपस्थित रहे। निर्वाचित पदाधिकारियों का विवरण निम्नलिखित है;
अध्यक्ष - श्री अनुरूध्द कुमार गौतम
सचिव- श्रीमती संगीता देवी
Comments
Post a Comment