आज दिनाँक 9 दिसंबर 2023 को प्रगति पथ फाउंडेशन द्वारा लैंगिक हिंसा के विरूद्ध 16 दिवसीय अभियान के अंतर्गत डेटिंग हिंसा की रोकथाम विषयक कार्यशाला का आयोजन बसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा, वाराणसी में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य डेटिंग हिंसा की रोकथाम व युवा लड़कियों को इसके प्रति जागरूक करना था। कार्यशाला की मुख्य अतिथि बसंत कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रचना श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि मिलान फाउंडेशन की प्रोग्राम मैनेजर डॉ. नेहा श्रीवास्तव, यूनिसेफ की मण्डलीय सलाहकार रिज़वाना परवीन जी , भेलूपुर थाना की उप निरीक्षक निहारिका चौहान व VKM की प्रोफेसर डॉ. अनुराधा बापुली जी रहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रगति पथ फाउंडेशन की महासचिव नीलम पटेल जी ने किया।
वक्ताओं ने महाविद्यालय की छात्राओं को डेटिंग वॉयलेंस के बारे में विस्तृत चर्चा की, उसके कारणों, दुष्प्रभाव, रोकथाम हेतु वर्तमान कानूनी सहायता, पुलिस सहायता, शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।
प्रगति पथ फाउंडेशन द्वारा डेटिंग वॉयलेंस के विरुद्ध अभियान हेतु पोस्टर का विमोचन किया गया। महाविद्यालय के वालंटियर को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन दीपक पुजारी एवं कार्यक्रम का संयोजन शिवांगी सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनुराधा बापुली ने किया। सौम्या, एलिश कुमारी, गुड़िया, मनस्वी, सृष्टि, दीपिका, प्रकृति, सायोनी, स्वीटी, भव्या, हृदयानशी ने सहयोग किया। प्रगति पथ टीम सागोरिका लाहा, शालिनी, रामाशीष, मनोज कुमार, गौतम, शगीना, मनोज , उषा एवं रूबी ने प्रबंधन किया।
Comments
Post a Comment