Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2025

डेटिंग वॉयलेंस विषयक कार्यशाला की न्यूज़ क्लिपिंग

  अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस की पूर्व संध्या पर प्रगति पथ फाउंडेशन द्वारा डेटिंग वॉयलेंस विषयक कार्यशाला की न्यूज़ क्लिपिंग

डेटिंग वॉयलेंस के रोकथाम हेतु अभियान की लांचिंग

  आज दिनाँक 9 दिसंबर 2023 को प्रगति पथ फाउंडेशन द्वारा लैंगिक हिंसा के विरूद्ध 16 दिवसीय अभियान के अंतर्गत डेटिंग हिंसा की रोकथाम विषयक कार्यशाला का आयोजन बसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा, वाराणसी में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य डेटिंग हिंसा की रोकथाम व युवा लड़कियों को इसके प्रति जागरूक करना था। कार्यशाला की मुख्य अतिथि बसंत कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रचना श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि मिलान फाउंडेशन की प्रोग्राम मैनेजर डॉ. नेहा श्रीवास्तव, यूनिसेफ की मण्डलीय सलाहकार रिज़वाना परवीन जी , भेलूपुर थाना की उप निरीक्षक निहारिका चौहान व VKM की प्रोफेसर डॉ. अनुराधा बापुली जी रहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रगति पथ फाउंडेशन की महासचिव नीलम पटेल जी ने किया। वक्ताओं ने महाविद्यालय की छात्राओं को डेटिंग वॉयलेंस के बारे में विस्तृत चर्चा की, उसके कारणों, दुष्प्रभाव, रोकथाम हेतु वर्तमान कानूनी सहायता, पुलिस सहायता, शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रगति पथ फाउंडेशन द्वारा डेटिंग वॉयलेंस के विरुद्ध अभियान हेतु पोस्टर का विमोचन किया गया। महाविद्यालय के वालंटियर को प्...

बालिका कबड्डी शो मैच

  लैंगिग हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय अभियान के अंतर्गत बालिका कबड्डी शो मैच की झलकियाँ

16 Days activism with young adolescent..

 

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के लक्षित हस्तक्षेप परियोजना के अंतर्गत मंडली सभा का आयोजन

  आज दिनाँक 27 नवम्बर, 2023 को प्रगति पथ फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के लक्षित हस्तक्षेप परियोजना के अंतर्गत मंडली सभा का आयोजन जनपद वाराणसी के सरैया स्थित इमामबाड़ा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इमामबाड़ा व्यवस्थापक मो. शामिल हुसैन, व अतिथि मो. मुजफ्फर हुसैन व अध्यक्षता संस्था की महासचिव श्रीमती नीलम पटेल ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रवासियों को HIV/AIDS के खतरों से आगाह करना और उन तक स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी देकर HIV/AIDS की दर को कम करना था। मुख्य अतिथि इमामबाड़ा व्यवस्थापक मो. शामिल हुसैन ने उपस्थित प्रवासियों से कहा कि इस्लाम में स्वच्छता का विशेष महत्व है, स्वच्छता ही हमें स्वस्थ रखता है। स्वस्थ मन और स्वस्थ तन से ही इंसानियत को जिंदा रख पाएंगे। प्रगति पथ फाउंडेशन की महासचिव श्रीमती नीलम पटेल ने कहा कि HIV/AIDS और यौन संचारित रोगों पर खुल कर बात करने की जरूरत है, जिससे कि इससे बचाव किया जा सके। परियोजना निदेशक श्री दीपक पुजारी ने प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जान है तो जहान है और जानकारी से ही जान बचाई जा सकती है। HIV/AIDS, TB, यौन स...

Ensuring Social Protection Program

  आज दिनांक 25 नवम्बर 2023 को प्रगति पथ फाउंडेशन द्वारा ग्राम पंचायत कनियर हरीपुर में संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर दख़ल सामाजिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों के साथ संविधान में निहित उद्देश्यो, मौलिक अधिकारों इत्यादि पर चर्चा परिचर्चा किया गया। सहयोगी कार्यकर्ता मनोज व अजीत त्यागी उपस्थित रहे।

#16DaysOfActivismAgainstGenderBasedViolence

  लैंगिक हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय अभियान के अंतर्गत जनपद वाराणसी के विकासखंड बड़ा गाँव के कुसुमुरा गाँव में पंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। डेटिंग वायलेंस पर किशोरियों व महिलाओं के साथ चर्चा हुई।

AIDS Awareness Campaign 2023

आज दिनांक 25 नवंबर 2023को उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय एड्स सोसायटी (UPSACS) के सहयोग से लक्षित हस्तक्षेप परियोजना के अंतर्गत प्रगति पथ फाउंडेशन द्वारा शिवपुरवा वाराणसी मे सात दिवसीय एड्स जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया गया, मिड मिडिया कार्यक्रम व सीबीएस कैम्प का आयोजन किया गया। कॉउंसलर शालिनी ने अभियान के बारे मे बताते हुए कहा कि 25 नवंबर से 1 दिसम्बर तक ये जागरूकता अभियान चलाया जा रहा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक हमारा संदेश पहुंच सके। जिससे HIV के बढ़ते ग्राफ को कम किया जाये और भारत को एड्स मुक्त भारत बनाया जाये। शालिनी ने HIV के कारणों व बचाव के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी प्रवासियो को सुरक्षित यौन संबध बनाने हेतु जागरूक किया। शालिनी ने आगे बताया कि इस साप्ताहिक कार्यक्रम में प्रत्येक दिन अलग अलग कार्यक्रम जैसे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व सामुदाय आधारित HIV स्क्रीनिंग, विभिन्न खेल के माध्यम से जागरूकता, सामुदायिक बैठक, मंडली सभा, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से सघन रूप से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन ORW मनोज द्वारा किया गया कार्यक्रम मे ORW शागिना, गौतम व पि...

Demand Generation Meeting

  दिनांक 16/11/2023 को राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रगति पथ फाउंडेशन द्वारा लक्षित हस्तक्षेप परियोजना के अन्तर्गत डिमांड जनरेशन मीटिंग वाराणसी जिले के लहरतारा में मनोज और कैंट में गौतम द्वारा किया गया । बैठक का एजेंडा - 1-एच आई वी/ एड्स पर विस्तृत जानकारी । 2- सरकारी योजनाओं से जोड़ने पर चर्चा। डिमांड: (१) महिलाओं की तरफ से घर पर ही रोजगार की मांग की गई। (२) बृद्धा पेंशन की मांग। (३) गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार नहीं मिलता है (४) प्रवासी मजदूरों के बीच लगे हैंडपंप के पानी की जांच होनी चाहिए। जिसका पानी पीने से बीमार हो रहें। (५) आसपास गंदगी होने के कारण स्वास्थ्य बिगड़ रहा सरकार की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जाता है । निष्कर्ष: संबंधित विभाग के कर्मचारियों एवम कर्मचारियों से समस्याओं को हल करने हेतु बात करने के लिऐ प्रवासी मजदूर तैयार हुए हैं।

community meeting with the young leaders

  Under the MERA program Pragati Path Foundation organized the community meeting with the young leaders on menstruation health and hygiene.

विकास आयुक्त हस्तशिल्प द्वारा राष्ट्रीय हस्तशिल्प विकास कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन

  वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प द्वारा राष्ट्रीय हस्तशिल्प विकास कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उद्योग विभाग के संयुक्त आयुक्त श्री उमेश कुमार सिंह, अतिथि नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक श्री अनुज सिंह, LDM श्री प्रभात सिन्हा और अध्यक्षता हस्तशिल्प सेवा केंद्र के सहायक निदेशक श्री अब्दुल्लाह जी रहे। कार्यशाला में वाराणसी के विभिन्न हस्तकला के शिल्पियों को योजनाओं की जानकारी दी गयी। इस कार्यशाला में प्रगति पथ फाउंडेशन के शेड्स प्रोजेक्ट के कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही। कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन के रूप में ई कॉमर्स और जेम पोर्टल पर शिल्पियों से चर्चा का दायित्व मिला

विश्व मधुमेह दिवस" पर हस्ताक्षर कार्यक्रम

  दिनाँक 14नवंबर 2023 प्रगति पथ फाउंडेशन द्वारा भारत माता मंदिर परिसर वाराणसी में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के लक्षित हस्तक्षेप परियोजना वाराणसी के अंतर्गत "विश्व मधुमेह दिवस" के अवसर पर हस्ताक्षर अभियान व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रवासी मजदूरों को डाईबीटीज़ के लक्षण, बचाव के तरीकों, डाईबीटीज़ की जाँच व एचआईवी स्क्रीनिंग की गयी। डाईबीटीज़ के प्रति लोगों को स्वयं के देखभाल के लिए हस्ताक्षर अभियान द्वारा प्रतिज्ञा दिलाई गयी। कार्यक्रम में पं॰ दीनदायल अस्पताल के आईसीटीसी सेंटर के वरिष्ठ काउंसलर डॉ॰ राजेश मिश्रा, डाटा मैनेजर श्री अजित श्रीवास्तव, एआरटी सेंटर से काउंसलर श्रीमति सुष्मिता सिंह, श्री राघवेंद्र व एसटीआई विभाग के श्री मनीष व डॉ रश्मित त्रिपाठी जी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि डॉ॰ राजेश मिश्रा जी ने बताया कि जिन लोगों को एचआईवी की समस्या है, उन लोगों में डायबिटीज की स्थिति पैदा होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। डायबिटीज के कुछ रिस्क फैक्टर्स में एचआईवी का नाम भी आता है, इसलिए डायबिटीज और एचआईवी (Diabetes and HIV) यह दोनों ...

बाल दिवस

  प्रगति पथ फाउंडेशन द्वारा दिनाँक 14 नवंबर, 2023 को बाल दिवस एवं देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की 134वीं जयंती का आयोजन किया गया

बंधुआ श्रम सतर्कता समिति वाराणसी

  बंधुआ श्रम सतर्कता समिति वाराणसी की बैठक पिंडरा तहसील सभागार में उप जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, बैठक में प्रगति पथ फाउंडेशन का प्रतिनिधित्व सुपरवाइजर मनोज कुमार ने किया।

मधुमेह जागरूकता पखवाड़ा

  प्रगति पथ फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के लक्षित हस्तक्षेप परियोजना वाराणसी के अंतर्गत आयोजित CBS कैम्प में "मधुमेह जागरूकता पखवाड़ा" के अंतर्गत प्रवासियों का डाइबिटीज की जांच की गई।

Health Check-up Camp

  Pragati Path Foundation organized CBS (Community Based Screening) and Health Check-up Camp under the Targeted Intervention Program of National AIDS Control Program supported by UPSACS in Bharat Mata Mandir, Varanasi

Health & Nutrition Support Program

  Nutrition products distributed to Mushahar Community by Pragati Path Foundation and Aasara for Change in Sewapuri block of Varanasi under the "Health & Nutrition Support Program" of Dabur India Limited. Thanks to Asara and Dabur your valuable contribution for the society.