यह कहानी है, बुजुर्ग महिला समदेई देवी की, जो ग्राम पंचायत कुसमुरा की निवासिनी है। ये पिछड़ी जाति की निम्न मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती है। इनके परिवार में पति के अलावा दो बेटा- बहू और एक शादीशुदा बेटी है। इतना भरा-पूरा परिवार होने के बावजूद उम्र के इस पड़ाव पर पति-पत्नी मजदूरी कर अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं, क्योंकि बेटे -बहू इनसे अलग रहते हैं, और दुखद बात यह है कि पति-पत्नी दोनों लोग फाइलेरिया रोग से पीड़ित हैं। हालांकि इनके पति को सरकार द्वारा वृद्धा पेंशन प्राप्त होता है।
अप्रैल २०२३ में ग्राम पंचायत कुसमुरा में सामाजिक संस्था प्रगति पथ फाउंडेशन बड़ागांव की सामाजिक कार्यकर्ता पूजा शर्मा द्वारा संगठन बनाया गया, जिसमें ये सदस्य के रूप में जुड़ी। पूजा शर्मा द्वारा जब संगठन में संस्था एवं परियोजना के कार्यो एवं उद्देश्यों पर जानकारी दिया गया तो इनके अन्दर उम्मींद की एक किरण जगीं और इनके द्वारा अक्टूबर माह में वृद्धा पेंशन हेतु आवेदन दिया गया। कार्यकर्ता द्वारा काउंसलिंग कर योजना सम्बंधी आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बताया गया तथा इनका पंजाब नेशनल बैंक शाखा रामनगर बड़ागांव में खाता खुलवाया गया । आवश्यक दस्तावेज तैयार हो जाने पर पोर्टल पर आवेदन कराया गया और आज दिनांक १०/०४/२०२४ को विकास खंड बड़ागांव पर ए.डी.ओ समाज कल्याण से पहल किया गया।
Comments
Post a Comment