अति
जरूरतमंद लोगों को अभी भी राहत कार्य जारी
लॉक
डाउन अभी भी है और दैनिक मजदूरी पर आश्रित सभी लोगों को अभी भी जरुरत का राशन
उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। प्रगति पथ फाउंडेशन ऐसे ही अति जरूरतमंद लोगों और
प्रवासी मज़दूरों के परिवारों को तात्कालिक राहत सामग्री उपलब्ध करा रही है । COVID-19: एक जंग भूख के खिलाफ़ अभियान के अंतर्गत आज बघवनाला और हुकुलगंज में 30 अति
जरूरतमंद दैनिक मजदूरी पर आश्रित मजदूरों, रिक्शा चालक,
विधवा महिलाओं, दिव्यांग लोगों को खाद्य
सामग्री वितरित की गयी. इन सभी लोगों के पास राशनकार्ड नहीं था, जिसके कारण इन्हें किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं मिल पा रही थी,
इनको कोटे से राशन मिले इसके लिए पार्षद और सम्बंधित अधिकारीयों से
संपर्क किया गया। वितरण कार्य में Manish Verma और Anil
Kumar ने सहयोग किया.
सभी सहयोगियों को सादर
धन्यवाद!
Comments
Post a Comment