एक बुनकर ने दी ईद की मिठास और खुशियों का उपहार
24.05.2020
कोरोना
की कड़ी को तोड़ने के लिए लगाए गए लॉक डाउन जहां एक तरफ कोरोना पर नियंत्रण किए हुये
है वहीं दूसरी तरफ इससे दैनिक मजदूरी पर आश्रित परिवार भी प्रभावित हुये हैं॰ इस कोरोना
ने धर्म नहीं देखा, सभी को समानरूप से प्रभावित किया॰
रमज़ान का महिना चल रहा है ऐसे में मुस्लिम समुदाय के दिहाड़ी मजदूर, बुनकर, कामगार को अधिक परेशानीयों का सामना
करना पड़ रहा है॰ लोगों की ऐसी ही समस्या को देखकर व्यथित हुआ विकासखण्ड बड़गांव के तेलारी
गाँव का “गुड्डू अंसारी”, जो खुद एक बुनकर है और उसका भी काम
लॉक डाउन के के कारण बंद पड़ा हुआ है, समस्या उसके सामने भी थी॰ लेकिन एक
गीत है ना “औरों का गम देखा तो, अपना गम कितना कम है”, शायद इसी से प्रभावित होकर वह अन्य लोगों की सहायता
करने का मन बनाया॰ और COVID-19: एक जंग भूख के खिलाफ जुड़ कर लोगों
की मदद करने लगा॰ उसने धार्मिक सद्भावना का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत कर, सभी धर्मों के लोगों को समान रूप से मदद की॰
रमज़ान के
महीने में जरूरतमन्द मुस्लिम समुदाय की महिलाओं, वृद्धों को कभी राशन उपलब्ध करना
और कभी इफ्तारी का समान पहुंचाना उसका नियमित कार्य बन गया॰ इसी दौरान उसने कुछ ऐसी
वृद्ध माताओं और बहनों को देखा जिनके सामने ईद के त्योहार को मनाने की समस्या थी॰ ईद
इस्लाम का प्रमुख त्योहार है, भाईचारा और खुशियों का त्योहार है, जिसका इंतज़ार उन्हें बेसबरी से होता है॰ लेकिन जब कोई
किसी मजबूरी के कारण कोई त्योहार नहीं मना पता है तो निराश हो जाता है॰ गुड्डू ने ऐसे
ही 20 जरूरतमन्द वृद्ध माताओं और बहनों को दिनांक 24 मई, 2020 को ईद
की सामग्री जैसे सेवईं, चीनी, दूध, चना, सूखा मेवा, नमकीन, प्याज, तेल, साबुन, बिस्किट, नमक, खजूर मसाला आदि वितरित की॰ लोगों
को गुड्डू ने मिठास और खुशियों का उपहार दिया, जिसकी चमक उसके चेहरे पर दिख रही
थी॰ उसके इस काम में सहयोग किया “आशा ट्रस्ट” और प्रगति पथ फ़ाउंडेशन ने॰
प्रगति
पथ फ़ाउंडेशन की महासचिव नीलम पटेल ने बताया कि COVID-19: एक जंग भूख के खिलाफ अभियान के अंतर्गत
अबतक 1463 परिवारों की सहायता की जा चुकी है॰ भूख यह नहीं देखता कि वह किस जाती और
धर्म का है इसलिए प्रगति पथ फ़ाउंडेशन ने जरूरतमंदों की सहायता की, न कि किसी धर्म और जाती की॰ हमारे लिए सभी समान हैं॰
वितरण कार्यक्रम
में नीलम पटेल, दीपक पुजारी, अनिल कुमार, गुड्डू अंसारी, राजेश कुमार गुप्ता आदि का सहयोग
रहा॰
Comments
Post a Comment