Skip to main content

घरेलू कामगार महिलाओं को राहत सामग्री वितरित


COVID-19: A War Against Hunger


वाराणसी महानगर में धीरे धीरे एकल परिवार की संख्या बढ़ती जा रही है, लोग नौकरी, व्यवसाय, बच्चों की पढ़ाई के लिए बाहर से आकर बस रहे हैं। ऐसे में घरेलू कार्यों के लिए कामगारों की आवश्यकता बढ़ रही है, जिसके लिए आस-पास के जनपदों से घरेलू कार्यों को करने के लिए मजदूर भी आ रहे हैं। कोरोना के कारण लगाए गए लॉक डाउन के कारण घरेलू कामगारों की मजदूरी बंद हो गयी और वो अपने घर भी नहीं गए। मजदूरी बंद होने से उनके सामने वित्तीय संकट उत्पन्न हो गया और उनके सामने भुखमरी की स्थिति आ गयी। प्रगति पथ फ़ाउंडेशन को ऐसे ही 10 जरूरतमन्द परिवारों की सूचना मिली। दिनाँक 20 मई, 2020 को “क्रिया वर्ल्ड” के सहयोग से प्रगति पथ फ़ाउंडेशन ने COVID-19: एक जंग भूख के खिलाफ अभियान के अंतर्गत जनपद वाराणसी के उसरपुरवा, शिवपुर में लॉक डाउन से प्रभावित जरूरतमन्द 10 घरेलू कामगार महिलाओं को खाद्य सामग्री वितरित की गयी। वितरण कार्यक्रम में लॉक डाउन के निर्देशों और सामाजिक दूरी का ध्यान रखा गया और जरूरतमन्द परिवारों को जागरूक भी किया गया।
                                                      
प्रगति पथ फ़ाउंडेशन की महासचिव नीलम पटेल ने बताया कि प्रगति पथ फ़ाउंडेशन द्वारा COVID-19: एक जंग भूख के खिलाफ़ अभियान के अंतर्गत जनपद वाराणसी में अब तक कुल 1398 जरूरतमन्द परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गयी है॰ एक परिवार के लिए लगभग एक सप्ताह के लिए पर्याप्त मात्रा में आटा, चावल, दाल, तेल, नमक, मसाले, बिस्कीट व सेनेटरी पैड एक राहत किट में रखा जाता है॰ संस्था द्वारा वास्तविक जरूरतमन्द परिवारों को चिन्हित किया जाता है और प्रशासन के सहयोग से उनके बीच राहत सामग्री का वितरण किया जाता है॰ उन्होने आगे बताया कि COVID-19: एक जंग भूख के खिलाफ़ अभियान लॉक डाउन की अवधि तक नियमित रूप से चलाया जाएगा॰ संस्था द्वारा सोशल डिस्टेडिंग और प्रशासनिक निर्देशों का अक्षरशः पालन कर रही है॰ इस अभियान में सामाजिक संस्थाओं और उदार हृदय के व्यक्तियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है, जिसके कारण हम अपने उद्देश्य कि कोई भूखा न सोये को मूर्त्यरूप में ल पा रहे हैं॰ अभियान की टीम सभी सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त करती है॰


वितरण कार्यक्रम में नीलम पटेल, दीपक पुजारी और विनय मौर्य, अनिल कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



 



Comments

Popular posts from this blog

Deprived Education for Children living in Urban Poverty

Deprived Education for Children living in Urban Poverty (Deprivation & Slum, Migrant and Streets Children) Neelam Patel General Secretary Pragati Path Foundation Abstract The existences of slums are prevalent not only in India but throughout the world in other countries also such as China, Japan, Korea and so forth. The main objective of this research paper is to focus upon the educational opportunities available for the slum’s children in India. What is their lifestyle and how does acquiring of education influence their living. The main areas that have been emphasized upon in this research paper are existence of slum areas and population, problems faced by the slum’s children in achieving elementary education, understanding of significance of education by the slum’s children, objectives to endorse education amongst the slum’s children and factors affecting the demand and supply of education amongst the slum’s children. Slum areas in India are in a very un

Women Empowerment through Micro Finance

Women Empowerment through Micro Finance Deepak Pujari President Pragati Path Foundation Empowerment implies expansion of assets and capabilities of people to influence control and hold accountable institution that affects their lives (World Bank Resource Book).Empowerment is the process of enabling or authorizing an individual to think, behave, take action and control work in an autonomous way. It is the state of feelings of self-empowered to take control of one’s own destiny. It includes both controls over resources (Physical, Human, Intellectual and Financial) and over ideology (Belief, values and attitudes) (Batliwala, 1994). Empowerment can be viewed as a means of creating a social environment in which one can take decisions and make choice either individually or collectively for social transformation. It strength innate ability by way of acquiring knowledge power and experience. Empowerment is a multi-dimensional social process that helps people gain co

लॉक डाउन में बच्चों को मिली खुशी, जब उन्हें मिला बाल पोषण किट

लॉक डाउन में बच्चों को मिली खुशी , जब उन्हें मिला बाल पोषण किट आज जनपद वाराणसी के विकासखण्ड बड़ागाँव के इटहा गाँव में प्रवासी श्रमिको के बच्चों को खुशी तब मिली जब उन्हें COVID-19 एक जंग भूख के खिलाफ अभियान के अंतर्गत बाल पोषण किट वितरण किया गया॰ लॉक डाउन के कारण दैनिक मजदूरी पर आश्रित मजदूरों के सामने दो आजीविका का संकट था और दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी उनके लिए भारी था , तो पौष्टिक भोजन का तो सवाल ही नहीं उठता॰ बाल मन कभी कभी कुछ पौष्टिक या कुछ स्नैक्स की माँग करता , तब उनके माता-पिता मजबूरीवश उन्हें कोरोना का डर दिखा कर चुप करा देते थे , उनके इस संकट ने उनके बच्चों को मायूस ही कर दिया था॰ लॉक डाउन अनलॉक होने के बाद मजदूरों को कुछ उम्मीद दिखी , लेकिन वे अभी भी बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करा पाने में असमर्थ हैं॰ बच्चों का मन मारना नीलम जी से देखा नहीं जाता था , लेकिन संस्था की प्राथमिकता पहले श्रमिक परिवारों को भोजन उपलब्ध कराना था॰ संस्था ने निर्णय लिया कि लॉक डाउन 5.0 में हमारा फोकस बच्चों को पोषण किट उपलब्ध कराना होता , ताकि उनका स्वास्थ्य बेहतर रहे॰ संस्